देश में कोरोना वायरस के नए केस फिर 30 हजार के पार पहुंच चुके हैं। बीते दिन कोरोना वायरस के 31 हजार 923 नए मामले आए, 31 हजार 990 रिकवरी हुईं और 282 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इन मामलों में केरल के 19 हजार 675 मामले और 142 मौतें शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब 3 लाख 1 हजार 640 हैं जो कि 187 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट अब 97.77% है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 27 हजार 443 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55 करोड़ 83 लाख 67 हजार 13 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना के कुल आंकड़ें -
कुल मामले : 3,35,63,421
सक्रिय मामले : 3,01,640
कुल रिकवरी : 3,28,15,731
कुल मौतें : 4,46,050
कुल वैक्सीनेशन : 83,39,90,049