देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,207 नए केस आए हैं, जो कि रविवार से 7 फीसदी कम हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई हैं। जिसके साथ ही कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या 524,093 पहुंच गई है।
इस समय देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 20,403 हैं. जबकि 24 घंटे में 3,410 लोग कोरोना से सही हुए हैं। अभी तक कुल 42,560,905 लोग कोरोना से सही हो चुके हैं। अब तक 1,90,34,90,396 लोगों को कोरोना की वैक्सीनेशन लग चुकी है। वहीं, 24 घंटे में 13,50,622 लोगों को कोरोना डोज दी गई है।
वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में लगातार कई दिनों से कोरोना के मामले एक हजार से अधिक ही आ रहे हैं। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1, 422 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं, संक्रमण दर 5.34 प्रतिशत रही है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
ओडिशा के रायगढ़ जिले के दो छात्रावासों में रहने वाले 64 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 12,88,202 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की कुल संख्या अब भी 9,126 है जबकि तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,92,327 हो गई।