जेहाद काउंसिल ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हुए भयंकर आतंकवादी हमले की आज जिम्मेदारी लेते हुए स्थानीय सामाचार एजेंसियों को एक ईमेल भेजा। यूजेसी का प्रवक्ता होने का दावा करते हुए सैयद सदाकत हुसैन ने श्रीनगर की एक स्थानीय संवाद समिति को भेजे ई-मेल में दावा किया कि पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमला नेशनल हाईवे स्क्वायड ने किया। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि इस हमले में कितने आतंकवादी शामिल थे।
यूजेसी में मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठन शामिल हैं। वैसे दिल्ली में विशेषज्ञों ने इस दावे की प्रमाणिकता पर संदेह प्रकट किया है। क्योंकि पठानकोट हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कृत्य माना जा रहा है और जैश-ए-मोहम्मद यूजेसी का सदस्य नहीं है। इस दावे को ध्यान बंटाने वाली तरकीब के रूप में देखा जा रहा है।