Advertisement

कभी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेगा कश्मीर : फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दु‍ल्ला ने कहा है कि कश्मीर कभी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं हो सकता है। अब्दु‍ल्ला ने एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान ये बात कही।
कभी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेगा कश्मीर : फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने परमाणु युद्ध के खतरे के माध्यम से कश्मीर मसले का समाधान होने संबंधी धारणा को खारिज करते हुए कहा कि कश्मीर कभी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं होगा और आगे बढ़ने के लिए वार्ता सबसे अच्छा तरीका है। अब्दुल्ला ने स्वीकार किया कि जहां तक भारत और पाकिस्तान की बात है तो कश्मीर एक अहम एजेंडा रहा है। उन्होंने कहा, आपसी समझ के कुछ बिंदुओं तक पहुंचने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता महत्वपूर्ण है।

 

उन्होंने रॉ के पूर्व प्रमुख ए एस दुलत के साथ ए कन्वर्सेशन ऑन जम्मू एंड कश्मीर विषय पर आधारित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए यह बात कही। दुलत ने कश्मीर : द वाजपेयी ईयर्स शीर्षक से एक किताब भी लिखी है। इस कार्यक्रम की मेजबानी पत्रकार आशीष रे ने की।

 

कार्यक्रम में अब्दु‍ल्ला ने कहा कि युद्ध के खतरों या परमाणु बम के इस्तेमाल से या यह कह कर कि हमारे पास परमाणु हथियार हैं, समस्या का समाधान नहीं हो सकता। हमें समझ के कुछ बिंदुओं तक पहुंचने के तरीके एवं साधन खोजने होंगे, फिर भले की वह ट्रैक 2 या 3 के माध्यम से हो। उन्होंने जोर देते हुए कहा,  एक बात पूरी तरह से स्पष्ट है कि सीमाएं नहीं बदलेंगी। देश चाहे जितना भी चाह लें, सीमाएं नहीं बदलेंगी।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad