Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह में मोदी को बुलाएंगे केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनावों में विरोधी दलों को हाशिये पर डाल चुकी आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मनोनीत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उन्हें 14 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए आमंत्रित करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में मोदी को बुलाएंगे केजरीवाल

पार्टी सूत्रों ने बताया, हमने प्रधानमंत्री से समय मांगा था, केजरीवाल 12 फरवरी की सुबह साढ़े दस बजे उनसे मिलेंगे और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित करेंगे।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए संपन्न चुनावों में 67 सीटें अपने नाम कर आप ने एकतरफा जीत हासिल की है जिसके बाद प्रधानमंत्री ने इस शानदार विजय के लिए केजरीवाल को बधाई दी और राष्टीय राजधानी के विकास के लिए केंद्र से पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

बधाई के लिए मोदी को धन्यवाद देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जल्द ही उनसे मिलना चाहेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad