पार्टी सूत्रों ने बताया, हमने प्रधानमंत्री से समय मांगा था, केजरीवाल 12 फरवरी की सुबह साढ़े दस बजे उनसे मिलेंगे और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित करेंगे।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए संपन्न चुनावों में 67 सीटें अपने नाम कर आप ने एकतरफा जीत हासिल की है जिसके बाद प्रधानमंत्री ने इस शानदार विजय के लिए केजरीवाल को बधाई दी और राष्टीय राजधानी के विकास के लिए केंद्र से पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
बधाई के लिए मोदी को धन्यवाद देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जल्द ही उनसे मिलना चाहेंगे।