Advertisement

कोरोना के एक दिन में 53 हजार से अधिक नये मामले, 28 हजार अकेले महाराष्ट्र से, केंद्र ने 100 फीसदी टीकाकरण को कहा

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है और ये 53...
कोरोना के एक दिन में 53 हजार से अधिक नये मामले, 28 हजार अकेले महाराष्ट्र से, केंद्र ने 100 फीसदी टीकाकरण को कहा

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है और ये 53 हजार के करीब आ गये हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर टूटा है। यहां एक दिन में 27,918 नए मामले सामने आए हैं।  वहीं 23,820 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,480 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 41,280 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,54,93,301 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,52,566 हो गये हैं। इसी अवधि में 354 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,568 हो गयी है। बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार ने कहा है कि आने वाले समय में स्थिति और गंभीर हो सकती है। ऐसे में राज्य कल से शुरू हो रहे टीकाकरण में 100 फीसदी लक्ष्य पूरा करें। एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगेगा।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.11 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.55 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3,559 बढ़कर 3,41,887 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 23,820 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 23,77, 127 पहुंच गयी है जबकि 139 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 54,422 हो गया है।

  Close Ad