Advertisement

देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23,867, अब तक 758 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अब तक 23 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मामलों की...
देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23,867, अब तक 758 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अब तक 23 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक कुल 23,867 मामले सामने आये हैं। जिसमें 17,838 एक्टिव मामले हैं। इसमें 5271 इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं। जबकि 758 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23,452 हो गई है। इसमें 17, 915 एक्टिव मा्मले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,752 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 724 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,813 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं।

महाराष्ट्र में 778 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 778 नए मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के कुल 6,427 मामले हो गए हैं, जबकि 283 लोगों की जान जा चुकी है। मुंबई की बात करें तो यहां पर 24 घंटे में 522 केस सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कोरोना के 4,205 मामले हो गए हैं। यहां पर अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में 24 घण्टे में 128 नए केस

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हॉटस्पॉट जोन की संख्या भी बढ़ा दी गई है। राजधानी में अब 92 हॉटस्पॉट हो गए हैं। यहाँ कोरोना के कुल मामलों की संख्या फिलहाल 2,376 है और 50 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 804 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 128 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है।

जहांगीरपुरी में एक गली में 46 पॉजिटिव मामले

दिल्ली के जहांगीरपुरी की एच ब्लॉक की एक ही गली में कोरोना के 46 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। एच ब्लॉक की तीन गलियों को 14 अप्रैल को पहले ही सील कर दिया गया था. पॉजिटिव पाए गए 46 लोगों को नरेला के क्वारेंटाइन सेंटर ले जाया गया है। जहांगीरपुरी से अबतक कुल 89 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।

तीन राज्य हुए कोरोना मुक्त

देश में कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर कुछ अच्छी खबर भी सामने आ रही है। देश में कुल 32 राज्यों में से तीन राज्य कोरोनावायरस मुक्त हो गए हैं। अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा राज्य में कोरोना के मामले आए, लेकिन अब एक भी पॉजिटिव केस इस राज्य में नहीं है। कोरोना के मरीज इन राज्यों से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, पांच ऐसे भी राज्य/केंद्रशासित प्रदेश हैं, जिनमें अभी तक एक भी कोरोना के केस नहीं आए हैं। नगालैंड, सिक्किम, दमन दीव, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप में कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad