Advertisement

ऑपरेशन सिंदूरः कदम दर कदम

चार दिन की झड़प 7 मई: 6-7 मई की दरमियानी रात भारत ने पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में...
ऑपरेशन सिंदूरः कदम दर कदम

चार दिन की झड़प

7 मई: 6-7 मई की दरमियानी रात भारत ने पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद, लाहौर के पास मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा और पीओके के मुजफ्फराबाद सहित करीब नौ आतंकी ठिकानों पर स्कैल्प और क्रूज मिसाइलों से सटीक हमला किया। पाकिस्‍तान ने चार-पांच भारतीय विमानों को मार गिराने का दावा किया लेकिन कोई सबूत नहीं पेश कर सका। दोपहर में भारत की प्रेस ब्रीफिंग में इसे गैर-इजाफाकून और आतंकी नेटवर्क तक सीमित कार्रवाई बताया गया

8 मई: 7-8 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान ने एलओसी पर भारी गोलाबारी और करीब 360 ड्रोन से हमला किया। भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर और रावलपिंडी में स्थित पाकिस्तान की चीनी एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने का दावा किया। कथित तौर पर एक भारतीय ड्रोन रावलपिंडी स्टेडियम में गिरा, जिससे पाकिस्तान सुपर लीग का मैच रोकना पड़ा।

9 मई: 8-9 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान ने भारत पर 500 से अधिक ड्रोनों के जरिए कई एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की। बारामुला, भुज, बाड़मेर, फिरोजपुर, अमृतसर और जम्मू जैसे 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश हुई, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने लगभग सभी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने चीन निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल पीएल-15 को दिल्ली की ओर दागा, लेकिन उसे भी समय रहते इंटरसेप्ट कर सिरसा के पास निष्क्रिय कर दिया गया।

10 मई: 9-10 मई की दरमियानी रात भारत के मिसाइल हमले में पाकिस्‍तान के नौ एयरबेस को निशाना बनाया गया। इनमें नूरखान, रहीम यार खान, रफीकी, सुक्कुर और सियालकोट जैसे रणनीतिक ठिकाने शामिल थे।

10 मई: शाम पांच बजे से संघर्ष विराम

संघर्ष विराम की पहल

8 मई को अमेरिकी विदेश मंत्री तथा राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्को रुबियो ने पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री तथा उप-प्रधानमंत्री इस्‍हाक डार से बात की। मार्को ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी बात की

9 मई को अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति जे.डी. वांस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन लगाया

उसी दिन वांस ने पाकिस्‍तान के वजीरे आजम शहबाज शरीफ और फौज प्रमुख आसिम मुनीर से बात की

देर शाम मार्को रुबिया की बात पाकिस्‍तान में इसहाक डार और भारत में एस. जयशंकर तथा राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से हुई

10 मई को तीसरे पहर 3.35 पर पाकिस्‍तान के डीजीएमओ का भारत के डीजीएमओ के पास फोन आया और दोनों के बीच शाम पांच बजे से संघर्ष विराम पर राजमंदी हुई

शाम 5.35 पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने ट्रुथ सोशल पर दावा किया कि भारत और पाकिस्‍तान संघर्ष विराम पर राजी हो गए हैं

शाम 5.40 पर वांस का और फिर मार्को रुबियो का भी पोस्‍ट आया

शाम 5.49 पर पाकिस्‍तान के इस्‍हाक डार का संघर्ष विराम पर रजामंदी का एक्‍स पर पोस्‍ट आया

शाम 5.52 में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग में संघर्ष विराम की संक्षिप्‍त घोषणा की

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad