Advertisement

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 64553 नए मामले, 1007 की मौत

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन...
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 64553 नए मामले, 1007 की मौत

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देश  में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 24 लाख के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 24,59,613 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 17,50,636 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 48,144 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 6,60348 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते दिन 1007 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। ऐसा दूसरी बार है जब देश में एक हजार से ज्यादा मौत हुईं हैं। इसी के साथ देश में अबतक 48 हजार 40 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के मामले में भारत अब अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 24 लाख 61 हजार 191 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 17 लाख 51 हजार 555 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 48 हजार 40 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब 6 लाख 61 हजार 595 एक्टिव केस हैं। बीते दिन 66 हजार 553 नए मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे में आठ लाख 48 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 13 अगस्त 2020 तक 2,76,94,416 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 8,48,728 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है।

56,383 लोगों ने दी कोरोना का मात

रिकवरी रेट की बात करें तो दो दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 56,383 लोगों ने बुधवार को कोरोना को मात दी। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से औसत रिकवरी दर 70 फीसदी से ज्यादा हो गई है। इसके साथ ही देशभर में एक दिन में सबसे ज्यादा 7 लाख 33 हजार 449 टेस्ट किए गए।

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के आंकड़े

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 5,60,126 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,49,798 मामले सक्रिय हैं। अब तक 3,90,958 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 19,063 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन में 11,813 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, करीब 413 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,20,355 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 53,499 सक्रिय केस हैं और 2,61,459 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 5,379 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,835 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 119 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसर ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 2,64,142 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 90,840 मामले सक्रिय हैं और 1,70,924 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 2,378 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 9996 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 82 नई मौत दर्ज की गई हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,03,200 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 78,335 केस सक्रिय हैं और 1,21,242 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 3,614 लोगों की जान जा चुकी है।

 

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में पाचंवें नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 1,49,460 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के 10,975 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,34,318 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,167 लोगों की मौत हो चुकी है।

उतत्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में छठे नंबर है। प्रदेश में कोरोना के 1,40,775 मामले सामने आए हैं, जिनमें 49709 सक्रिय मामले हैं जबकि 88,786 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक 2,280 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 24 घंटे में 4,537 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 50 नई मौत दर्ज की गई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad