देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। कोविड की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज शाम को 4 बजे समीक्षा बैठक करने का फैसला किया है। इस दौरान कोविड के हालातों पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में इजाफा होना जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 40,863 लोग डिस्चार्ज हुए और 327 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। दैनिक पॉजिटिविटी दर 10.21% तक पहुंच गई है। जबकि कुल सक्रिय मामले 5,90,611 हो गए हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 151.58 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।
वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वर्तमान में 96.98 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 40,863 ठीक होने से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,44,53,603 हो गई है। अब तक 69 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हुई है। वहीं देश में अब तक 3,623 ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 1,409 लोग डिस्चार्ज हुए।