पीएम की इस बैठक में देश के कई हिस्सों में किसानों का प्रदर्शन और मंदसौर में हुई फायरिंग पर इसमें चर्चा हुई। प्रधान मंत्री के इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह समेत कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए।
इधर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है और साथ ही जनता से अपील की है कि शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में फ़ायरिंग में 6 किसानों की मौत के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। आज किसानों को समझाने के लिए कलेक्टर पहुंचे तो किसानों का गुस्सा उन पर ही फूट पड़ा। वहीं किसान आंदोलन के चलते रतलाम-नीमच लाइन पर पटरियों को नुक़सान पहुंचाया गया और यहां पर ट्रेनें रोकी गईं।