सरकार ने पीटीआई भाषा को बताया मैंने इस विकल्प पर दृढ़तापूर्वक विचार किया है और मैं अकसर ऐसा कहता रहा हूं.... मैं थक चुका हूं और जाना चाहता हूं। बहरहाल, जब तक पारदर्शिता का अंतिम चरण सुनिश्चित नहीं हो जाता तब तक मैं जा नहीं सकता। प्रसार भारती का भविष्य सुरक्षित करना है। उन्होंने इस्तीफे पर विचार किए जाने संबंधी सवाल पर यह बात कही। प्रसार भारती दूरदर्शन और आकाशवाणी का संचालन करता है।
बहरहाल, प्रसार भारती के सीईओ ने इस बात पर जोर दिया कि इस्तीफा देने से पहले, प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के लिए उनके पास कुछ अहम कार्य हैं। समझा जाता है कि सिंह ने फरवरी से पहले पद छोड़ देने की बात सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तक पहुंचा दी है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संपर्क करने पर कहा कि सरकार ने पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। ऐसी अटकलें हैं कि पूर्व सूचना एवं प्रसारण सचिव सुनील अरोड़ा को सरकार की जगह प्रसार भारती का नया सीईओ बनाया जा सकता है।
भाषा