Advertisement

प्रशांत किशोर का बीजेपी को लेकर बड़ा दावा, बोले- केवल वोट नहीं ये भी करती है पार्टी

राजनीतिक चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है भारतीय जनता सिर्फ जनता से वोट ही नहीं मांगती...
प्रशांत किशोर का बीजेपी को लेकर बड़ा दावा, बोले- केवल वोट नहीं ये भी करती है पार्टी

राजनीतिक चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है भारतीय जनता सिर्फ जनता से वोट ही नहीं मांगती है, बल्कि वो इनके दिमागों को भी नियंत्रण करने में लगी रहती है। इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम में किशोर ने ये बातें कही है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि लोगों के खाने-पीने से लेकर रहन-सहन जैसी चीजों पर लगाम लगाने में ये पार्टी जुट जाती है। इसलिए ये खतरनाक पार्टी है।

प्रशांत किशोर ने एक्सप्रेस से बातचीत में आगे ये कहा कि ऐसा नहीं है कि मोदी सरकार को ही अब तक के इतिहास में सबसे अधिक बहुमत मिले हैं। या मोदी ने ही सबसे ज्यादा देश पर राज किया है। लेकिन, ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि लोगों के दिल-दिमाग को कैसे नियंत्रित किसी पार्टी के द्वारा किया जा रहा है।

प्रशांत किशोर बातचीत में कहा कि बीजेपी बंगाल जीतने में पूरा जोर लगा रही है। उसे पता है कि यदि वो यहां हार जाती है तो आगे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। किशोर का मानना है कि भाजपा यदि बंगाल में जीत दर्ज करती है तो देश से विपक्ष का सफाया हो जाएगा, इसमें पार्टी को देर नहीं लगेगी। भाजपा वन नेशन-वन पार्टी पर काम कर रही है।

बंगाल के अब दो चरणों के चुनाव बाकी है। कोरोना महामारी का संक्रमण भी राज्य में लगातार बढ़ रहा है। इस बार मुख्य रूप से चुनावी मैदान में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है, जिसके बीच कांटे की टक्कर है।

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad