Advertisement

राहुल ने दादी इंदिरा की याद में निकाला मार्च, पीएम मोदी ने भी किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। 31 अक्टूबर 1984 के दिन ही उनकी हत्या हुई थी। इस मौके पर सोमवार सुबह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मुख्यालय से इंदिरा गांधी मेमोरियल तक मार्च निकाला।
राहुल ने दादी इंदिरा की याद में निकाला मार्च, पीएम मोदी  ने भी किया याद

गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और अहमद पटेल समेत कई  बड़े कांग्रेसी नेता इस मार्च में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर इंदिरा गांधी को याद किया।

 पीएम ने ट्वीट कर श्रद्धांजिल दी। पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी की राजनीतिक दूरदर्शिता को याद किया। सोमवार को ही देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल  की जयंती मनाई जा रही है। इस दिन को एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार को भी श्रद्धांजलि दी। देशभर के कांग्रेस कार्यालयों में वहां के स्‍थानीय नेताओं ने भी इंदिरा गांधी को याद किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad