गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और अहमद पटेल समेत कई बड़े कांग्रेसी नेता इस मार्च में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर इंदिरा गांधी को याद किया।
पीएम ने ट्वीट कर श्रद्धांजिल दी। पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी की राजनीतिक दूरदर्शिता को याद किया। सोमवार को ही देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। इस दिन को एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार को भी श्रद्धांजलि दी। देशभर के कांग्रेस कार्यालयों में वहां के स्थानीय नेताओं ने भी इंदिरा गांधी को याद किया।