दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ़्तार किया है, जो पाकिस्तान का नागरिक है। वह फर्जी आईडी के साथ रह रहा था। उसके पास से एक ऐके-47 राइफल सहित अन्य कई हथियार जब्त़ किए गए हैं।
गिरफ़्तार किए गए शख्स की पहचान मोहम्मद असरफ के रूप में हुई है। जिस पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के प्रासंगिक प्रावधान के तहत मामला दर्ज़ किया गया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि सोमवार रात 9 बजकर 20 मिनट पर मोहम्मद अशरफ उर्फ अली नाम के एक पाकिस्तानी शख्स को दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवल जिले का रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि अशरफ भारतीय नागरिक बनकर यहां रह रहा था। इसके लिए उसने अपना फर्जी नाम मोहम्मद नूरी रख लिया था और आईडी कार्ड भी उसी नाम से बनवा रखा था। वह दिल्ली के शास्त्री नगर के आराम पार्क इलाके में घर लेकर रह रहा था। संदिग्ध आतंकी ने भारतीय आईडी कार्ड बनाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया था।