पिछले दिनों मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के किसानों ने आंदोलन किया था। मध्य प्रदेश में पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत भी हो गई थी। जिसे विपक्ष द्वारा उठाया जा सकता है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संसद के मानसून की सत्र की शुरुआत 12 जुलाई से हो सकती है। यह 11 अगस्त तक चलेगा। इस संसद सत्र के दौरान ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव भी होंगे। राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग 17 जुलाई को होगी। 20 जुलाई को काउंटिंग की जाएगी।