संसद में बजट सत्र चल रहा है, जहां राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन में सदस्यों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि इसे सदन की अवमानना माना जाएगा।
नायडू ने बुधवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए सदस्यों से कहा कि सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि कुछ सदस्य सदन में मोबाइल फोन से कार्यवाही का वीडियो बना रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर वितरित कर रहे हैं। सभापति ने कहा कि सदस्यों को राज्यसभा चैंबर के अंदर इस तरह की अनुचित गतिविधियों से दूर रहना चाहिए। सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल वर्जित है।
उन्होंने सदस्यों से सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि यह सदन की नियमावली के विपरीत है। जो सदस्य ऐसा करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। सदस्य के इस कृत्य को इसे सदन की अवमानना माना जाएगा।