Advertisement

मेहुल चौकसी की मिस्ट्री गर्ल का पर्दाफाश? जाल में फंसाने के लिए भारत से गई थी

एंटीगुआ से लापता होने के बाद डोमिनिका में मिले भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण को लेकर...
मेहुल चौकसी की मिस्ट्री गर्ल का पर्दाफाश? जाल में फंसाने के लिए भारत से गई थी

एंटीगुआ से लापता होने के बाद डोमिनिका में मिले भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण को लेकर कोशिशें तेज है। फिलहाल चौकसी डोमिनिका पुलिस की गिरफ्त में है। वहीं भारतीय टीम भी डोमिनिका पहुंच चुकी है। इस बीच उस मिस्ट्री गर्ल के बारे में भी खुलासा होने की बात कही जा रही है जो कथित तौर पर मेहुल को अगवा किये जाने में शामिल थी।

समाचार पोर्टल डामिनिका ऑनलाइन ने लिखा है कि मेहुल के पड़ोस में आकर रहने वाली महिला दरअसल अगवा करने की दल का हिस्सा थी। सूत्रों ने बताया कि अपहरण के बाद वह उसी यॉट में मेहुल के साथ डॉमिनिका तक गई थी। उसके बाद उसका कुछ पता नहीं।

उधर भारतीय पक्ष मेहुल को भारत लाने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी है। जनसत्ता का अनुसार,  मेहुल चौकसी को भारत लाने के लिए जो टीम डॉमिनिका गई है, उसमें वह महिला आईपीएस अधिकारी भी शारदा रावत भी हैं जो मेहुल और नीरव के साढ़े 13 हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड की पड़ताल कर रही हैं। टीम में 8 सदस्य हैं। इनमें से सीबीआइ, ईडी और सीआरपीएफ के लोग शामिल हैं। यह टीम 28 मई को डॉमिनिका पहुंच गई थी। माना जा रहा है कि बुधवार को जब चौकसी को अदालत में पेश किया जाएगा तो वे अभियोजन पक्ष की सहायता करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि यदि सब ठीकठाक रहा तो डॉमिनिका में मौजूद टीम ही मेहुल चौकसी को स्पेशल जेट विमान से भारत ले आएंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad