दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक में कहा कि हमें भूमि विधेयक पर आगे बढ़ना चाहिए। सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी दलों के नेताओं से कहा कि सरकार को संसद चलाने की पहल करनी होगी और जिम्मदारी लेनी होगी लेकिन सभी दलों को मिलकर ये जिम्मेदारी साझा करनी होगी। संसद का बहुत महत्व है और इसमें जरूरी मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। लोकसभा का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा। व्यापमं, ललित गेट जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।
सत्र से पहले बैठकों का दौर
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम पार्टी के शीर्ष नेताओं और वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हमलों से निपटने के लिए सत्तारूढ दल ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप दिया। प्रधानमंत्री के साथ बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल एवं पार्टी प्रवक्ताओं के साथ बैठक की। संसद में विपक्ष के तीखे तेवरों को पहले से ही भांपते हुए सत्तारूढ़ दल एवं सरकार ने अपने नेताओं सुषमा, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान पर होने वाले हमलों का जोरदार ढंग से बचाव करने की रणनीति बनाई है।