जम्मू कश्मीर पर भारत के फैसले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में मात खाने के बाद पाक ने दुनिया को परमाणु हथियारों का खतरा दिखाने का प्रयास किया है। खुद पाकिस्तान के परमाणु हथियार आतंकियों के हाथों में पड़ने की आशंकाएं समय-समय पर दुनिया भर उठती रही हैं लेकिन उसके प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के परमाणु हथियारों की सुरक्षा के लिए दुनिया को चिंता करने की नसीहत दे रहे हैं। इमरान खान ने कहा है कि दुनिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के हाथों में भारत के परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
राजनाथ ने नीति में बदलाव के संकेत दिए थे
खान का यह बयान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के तुरंत बाद आया है। राजनाथ सिंह ने कहा था कि अभी तक भारत की नीति परमाणु बम पहले इस्तेमाल न करने की रही है। लेकिन इस नीति में कोई बदलाव भविष्य की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।
ये है इमरान खान का बयान
खान ने ट्वीट करके कहा कि दुनिया को फासीवादी, हिंदू सुप्रीमेसिस्ट मोदी सरकार के नियंत्रण में भारत में परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। यह ऐसा मसला है जिसका असर न सिर्फ क्षेत्र बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ेगा। राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि पहले परमाणु बम इस्तेमाल न करने की भारत की नीति के बारे में कोई परिवर्तन भावी परिस्थितियों के अनुसार होगा।
पाक ने कभी नहीं अपनायी भारत जैसी नीति
भारत के इस बयान से प्रतीत होता है कि पाकिस्तान चिंतित हो उठा है। उसने कभी भी परमाणु हथियारों को लेकर ऐसी नीति नहीं अपनायी। जबकि चीन सहित अधिकांश देश ऐसी ही नीति का पालन करते हैं। राजनाथ सिंह के बयान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी करके कहा था कि भारतीय रक्षा मंत्री के बयान का आशय और समय अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और भारत के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को दर्शाता है।