Advertisement

योगेंद्र-प्रशांत ‘आप’ राष्ट्रीय परिषद से बाहर

केजरीवाल गुट ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाल दिया गया है। दिल्ली में हुई पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग के दौरान हंगामें की ख़बरें हैं। योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने मीटिंग से बाहर निकलने के बाद बताया कि उनके समर्थकों के साथ मीटिंग के दौरान मारपीट की गई।
योगेंद्र-प्रशांत ‘आप’ राष्ट्रीय परिषद से बाहर

योगेंद्र यादव और प्रशांत के साथ ही प्रोफेसर आनंद कुमार और अजीत झा को भी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाल दिया गया है। 

मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद कजरीवाल ने परिषद की बैठक में भाषण दिया और मीटिंग छोड़कर चल दिए। जाते-जाते वह गोपाल राय को मीटिंग की अध्यक्षता सौंप गये।

प्रशांत और योगेंद्र ने कहा कि केजरीवाल समर्थकों ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक ठीक तरह से नहीं चलने दी। 

मीटिंग से पहले योंगेंद्र यादव परिषद के कुछ सदस्यों को भीतर आने की अनुमति नहीं मिलने पर धरने पर बैठ गए।

इस बीच बैठक परिसर के भीतर और आस-पास बड़ी संख्या में एकत्र हुए पार्टी स्वयंसेवकों के एक बड़े वर्ग ने यादव के खिलाफ लगातार नारेबाजी की।

आप के तीसरे सबसे महत्वपूर्ण अंग राष्ट्रीय परिषद में 350 से अधिक सदस्य हैं। इस बैठक में आप के विधायकों और सांसदों ने भी भाग लिया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad