Advertisement

मणिपुर में हिंसक विरोध के बीच पांच जिलों में इंटरनेट सेवा निलंबित, धारा 144 लागू

मणिपुर में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार रात पांच जिलों—इंफाल वेस्ट, इंफाल...
मणिपुर में हिंसक विरोध के बीच पांच जिलों में इंटरनेट सेवा निलंबित, धारा 144 लागू

मणिपुर में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार रात पांच जिलों—इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, कक्षिंग और बिश्नुपुर—में मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं पांच दिनों के लिए निलंबित कर दी हैं। आदेश 7 जून रात 11:45 बजे से लागू हुआ।

इसके साथ ही कुछ जिलों में कर्फ़्यू और अन्य में धारा 144 लगा दी गई है। यह कदम अफवाहों, भड़काऊ संदेशों और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने वाले सोशल मीडिया कंटेंट को रोकने के लिए उठाया गया है। दरअसल, तेंग्नूपाल जिले के मोरेह इलाके में कुकी-ज़ो समुदाय के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर अफवाहें फैलीं, जिससे राज्य में तनाव फैल गया।

इसके बाद क्वाकेइतहल पुलिस चौकी पर हिंसक भीड़ ने हमला किया, जिसमें जवाबी कार्रवाई में दो पत्रकार सहित तीन लोग घायल हो गए।

राज्य सरकार का कहना है कि इंटरनेट बंदी से जीवन, संपत्ति और शांति व्यवस्था की सुरक्षा की जा रही है। हालात की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और जनता से अपील की गई है कि वे संयम बरतें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। इंटरनेट सेवाएं 12 जून तक बंद रहेंगी, और हालात न सुधरने पर यह अवधि बढ़ भी सकती है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad