Advertisement

जानिए आखिर क्या है 777888999 की सच्चाई, यह वायरस है या कुछ और?

एक मोबाइल नंबर को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर अफवाह तेज है। कहा जा रहा है कि 777888999 नंबर से आए कॉल को रिसीव करने पर ब्लास्ट हो जाता है। सोशल मीडिया में इस नंबर को वायरस बताकर नहीं उठाने की नसीहत दी जा रही है।
जानिए आखिर क्या है 777888999 की सच्चाई, यह वायरस है या कुछ और?

व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक तक सभी जगह इस नंबर को लेकर तरह-तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं। कोई इसे वायरस बताकर नहीं उठाने की बात कह रहा है, तो कोई इस नंबर से कॉल रिसीव करने पर फोन में विस्फोट हो जाने की बात कह रहा है।

बता दें कि इस नंबर से जुड़ी अभी तक कोई ऐसी घटना सामने नहीं आई है जो अफवाहों को पुष्ट करे। सोशल मीडिया पर ही कई लोग इस खबर की गलत होने की बात कर रहे हैं।

 

कुलमिलाकर सच्चाई यह है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह संदेश फैला दिया कि इस नंबर से खतरा है। मैसेज के वायरल होने के बाद लोग भी बिना जाने समझे इसे शेयर करते रहे। नंबर और खबर की जांच किए बगैर इसे सत्य मानने लगे। बहरहाल इस नंबर से डरने की बजाय सावधान रहने की जरूरत है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad