स्वामी ने राजन पर ऐसे समय में निशाना साधा है जब एक महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी की ओर से की गई आरबीआई गवर्नर की आलोचना को खारिज कर दिया था। मोदी ने राजन को बेहतर इंसान करार दिया था।
स्वामी ने राजन के साथ मीडिया को भी कोसते हुए कहा कि वह राजन को ‘देवता’ और उन्हें ‘राक्षस’ की तरह पेश कर रहा है। भाजपा सांसद ने कहा कि रघुराम राजन के मामले में पूरा मीडिया उन्हें समर्थन देने के लिए इस देश के बाहर की ताकतों से प्रेरित था। उन्होंने कहा कि यदि वह चले जाएंगे तो स्टॉक मार्केट खस्ताहाल हो जाएगा। स्टॉक मार्केट खस्ताहाल नहीं हो रहा, बल्कि यह ऊपर की ओर जा रहा है।
स्वामी ने ये भी आरोप लगाया कि ब्याज दरें बढ़ाकर राजन भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे थे और लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए बैंकों से कर्ज लेना मुश्किल बना रहे थे। उन्होंने कहा कि लिहाजा, ऐसे पेश किया जा रहा था जैसे मैं कोई राक्षस हूं और वह आदमी कोई देवता है, जो विदेश से हमें बचाने के लिए आया है।