Advertisement

कौन हैं आसाराम और शांतनु सैकिया

पेट्रोलियम मंत्रालय से दस्तावेज लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी आसाराम के बारे में बताया जाता है कि वह पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ही चपरासी है जबकि शांतनु सैकिया पत्रकार हैं
कौन हैं आसाराम और शांतनु सैकिया

सैकिया अपनी वेबसाइट चलाने के अलावा रेसिपी पर एक पुस्तक ‘दावत’ भी लिख चके हैं। इस मामले में एक पूर्व पत्रकार शैलेंद्र झा का भी नाम आ रहा है जो रिलायंस इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है।

शांतनु मुंबई के ताज होटल में नवंबर 2008 के दौरान आतंकवादी हमले में पत्नी सबीना को खो चुके हैं। उनके दो बच्चे हैं जिनमें से एक बेटा भी पत्रकार ही है। दस्वावेज लीक मामले के सभी आरोपियों को पेट्रोलियम मंत्रालय ले जाया गया है। प्रयास जैन दिल्ली के पटेलनगर से अपनी कंसल्टेंसी कंपनी चलाते हैं।

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इस मामले में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज, अनिल अंबानी की अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी),  अनिल अग्रवाल की की केयर्न्स इंडिया और एस्सार के सभी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बजट पेश करने से ठीक पहले की इस घटना को अति संवेदनशील मानते हुए देशभर में छापेमारी की संभावना है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad