Advertisement

चर्चाः कानून बनाओ, हजारों जान बचाओ | आलोक मेहता

नितिन गडकरी काबिल मंत्री होने के साथ अपनी स्पष्टवादिता के लिए भी मशहूर हैं। पार्टी हो या सरकार, जिस समय अधिकांश मंत्री-नेता अपनी सफलताओं के ढोल पीट रहे हैं, नितिन गडकरी ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर स्पष्ट शब्दों में माना कि ‘देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में हम विफल रहे हैं। हम दुःख के साथ स्वीकारते हुए सारे तथ्य और आंकड़ों की रिपोर्ट भी सार्वजनिक कर रहे हैं, क्योंकि दुनिया में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं भारत में हो रही हैं। प्रतिदिन 1410 दुर्घटनाओं में से 400 लोग मर रहे हैं।’ उन्होंने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ‘भारत में सड़क दुर्घटना रिपोर्ट-2015’ को जारी किया।
चर्चाः कानून बनाओ, हजारों जान बचाओ | आलोक मेहता

उनकी चिंता स्वाभाविक है, क्योंकि देश में 77 प्रतिशत दुर्घटनाएं ड्राइविंग करने वाले चालकों की असावधानियों से हो रही हैं। सरकार द्वारा 30 प्रतिशत फर्जी लाइसेंस की स्थिति पर नियंत्रण के ‌लिए कंप्यूटराइज्ड व्यवस्‍था की जा रही है। लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार द्वारा दो वर्षों से तैयार किए जा रहे मोटर वाहन और ड्राइविंग संबंधी दशकों पुराने नियम-कानूनों में बदलाव के प्रस्तावों को निर्णायक मोड़ पर नहीं ले जा सके हैं। सिंगापुर जैसे कम आबादी वाले छोटे से देश में भी ड्राइविंग नियम तोड़ने वाले को दस वर्ष के कठोर कारावास तक का प्रावधान है। स्वीडन जैसे अत्याधुनिक देश में पिछले वर्ष केवल एक सड़क दुर्घटना हुई। यूरोप, अमेरिका और चीन में भी मोटर वाहन और ड्राइविंग के नियम-कानून बेहद सख्त हैं। दुर्घटनाएं वहां भी होती हैं, लेकिन संख्या बहुत कम होती है और चालकों की गड़बड़ी से अधिक अन्य कारण होते हैं। जर्मनी जैसे देश में कई प्रमुख मार्गों पर कोई स्पीड लिमिट नहीं होती, लेकिन ड्राइवर भीषण सर्दी, वर्षा, बर्फबारी के बावजूद अपनी लेन और नियम का पालन करते हैं अथवा जुर्माना और सजा भुगतते हैं। भारत में मारो और भागो के बाद पकड़े जाने पर कुछ हजार जुर्माना और वर्षों तक मुकदमेबाजी के बाद छोटी-मोटी सजा के नियम कानून हैं। इसलिए गलती मानने और जनता में जागरुकता लाने से ज्यादा जरूरी है- कठोरतम नियम कानूनों की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad