Advertisement

रेप केस में फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने किया सरेंडर

रेप केस में आरोपी बॉलीवुड फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने शनिवार को हैदराबाद के हयात नगर पुलिस के पास...
रेप केस में फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने किया सरेंडर

रेप केस में आरोपी बॉलीवुड फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने शनिवार को हैदराबाद के हयात नगर पुलिस के पास सरेंडर कर दिया। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मोरानी की जमानत याचिका खारिज करते हुए तेलंगाना पुलिस के सामने समर्पण करने को कहा था। मोरानी ने हैदराबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।


बता दें कि अभिनेत्री बनने की इच्छुक एक युवती ने मोरानी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि फिल्म में रोल देने के नाम पर मोरानी ने उसका शारीरिक शोषण किया है।

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानवीलकर व जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने मोरानी से पुलिस के सामने हाजिर होने को कहा। इससे पहले हैदराबाद हाईकोर्ट ने 5 सितंबर को बलात्कार के मामले में करीम मोरानी की जमानत याचिका खारिज करने के निचली अदालत के आदेश को सही ठहराया था।

कोर्ट ने इस तथ्य का संज्ञान लिया था कि मोरानी ने इस बात को छिपाया कि भ्रष्टाचार के हाई प्रोफाइल मामले में उन पर मुकदमा चल रहा है और वह कई महीने जेल में रह चुके हैं। मोरानी 2-जी स्पेक्ट्रम मामले में भी आरोपी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad