रेप केस में आरोपी बॉलीवुड फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने शनिवार को हैदराबाद के हयात नगर पुलिस के पास सरेंडर कर दिया। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मोरानी की जमानत याचिका खारिज करते हुए तेलंगाना पुलिस के सामने समर्पण करने को कहा था। मोरानी ने हैदराबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
#UPDATE Hyderabad: Film Producer Kareem Morani surrenders before Hayat Nagar Police in rape case pic.twitter.com/21usAmD9OT
— ANI (@ANI) September 23, 2017
बता दें कि अभिनेत्री बनने की इच्छुक एक युवती ने मोरानी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि फिल्म में रोल देने के नाम पर मोरानी ने उसका शारीरिक शोषण किया है।
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानवीलकर व जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने मोरानी से पुलिस के सामने हाजिर होने को कहा। इससे पहले हैदराबाद हाईकोर्ट ने 5 सितंबर को बलात्कार के मामले में करीम मोरानी की जमानत याचिका खारिज करने के निचली अदालत के आदेश को सही ठहराया था।
कोर्ट ने इस तथ्य का संज्ञान लिया था कि मोरानी ने इस बात को छिपाया कि भ्रष्टाचार के हाई प्रोफाइल मामले में उन पर मुकदमा चल रहा है और वह कई महीने जेल में रह चुके हैं। मोरानी 2-जी स्पेक्ट्रम मामले में भी आरोपी हैं।