Advertisement

भूजल दोहनः तीन बिल्डरों के खिलाफ वारंट

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कहा है कि रियल एस्टेट डेवलपर और बिल्डर उसके आदेश का उल्लंघन करके भूजल का दोहन कर रहे हैं। अधिकरण ने दिल्ली एनसीआर में निर्माण स्थलों पर औचक निरीक्षण करने के लिए तीन समितियों का गठन किया है।
भूजल दोहनः तीन बिल्डरों के खिलाफ वारंट

न्यायमूर्ति यूडी साल्वी की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुडगांव और फरीदाबाद में प्रमुख निर्माण स्थलों के शीघ्र एवं असरदार निरीक्षण के लिए अलग-अलग टीमें गठित कीं।

पीठ ने कहा कि निरीक्षण करने वाली टीमों का नेतृत्व केंद्रीय भूजल प्राधिकरण करेगा जो तीन टीमें गठित करेगा जिसमें प्राधिकरण, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उप्र, दिल्ली एवं हरियाणा के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, यमुना एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण के एक-एक वरिष्ठ अधिकारी होंगे। सुनवाई के दौरान अधिकरण ने भूजल दोहन पर रोक लगाने में नाकाम रहने पर अधिकारियों की निंदा की और नोटिस के बावजूद पेश नहीं होने पर कबनाव्स निर्माण लिमिटेड, एरा इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील ग्रीन्स टू के प्रबंध निदेशक, प्रबंध सहयोगी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad