कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले उठा-पटक मची हुई है। चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठाने के बाद से महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शहजाद पूनावाला चर्चा में हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी ने भी गुजरात में चुनावी रैली ंमें उनका जिक्र किया। अब शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं।
रविवार को उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पटेल की तरह उनका भी अपमान किया है।
शहजाद ने कहा, 'अगर कांग्रेस नेतृत्व ने सरदार पटेल का अपमान किया था तो मुझे भी आज कुछ वैसा ही लग रहा है। जब मैंने वंशवाद की राजनीति को खत्म करने के लिए आवाज उठाई। मैंने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की बात कही थी न कि राहुल गांधी के राज्याभिषेक की तो उन्होंने (कांग्रेस) कहा कि मैं सदस्य नहीं हूं। मैंने साबित किया कि वे झूठ बोल रहे हैं।'
उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले तक महाराष्ट्र कांग्रेस से मेरी बात हो रही थी। आज वो कह रहे हैं कि मैं पार्टी का सदस्य नहीं हूं। इसीलिए मुझे व्हिसल ब्लोअर बनना पड़ा।
Till three days ago, I had been receiving communication from Maharashtra Congress office, now they are saying I am not a party member. I had to become a whistle-blower: Shehzad Poonawalla pic.twitter.com/xVwxzTNxQE
— ANI (@ANI) December 3, 2017
If Sardar Patel was insulted by Congress leadership back then, then I feel the same way today.When I raised my voice to end dynasty politics&election for Pres post&,not coronation of Rahul Gandhi,then they (Congress)said I was not member.I proved that they lied:Shehzad Poonawalla pic.twitter.com/TZKffcfmPP
— ANI (@ANI) December 3, 2017
शहजाद ने कहा, 'आज सुबह, मैंने राहुल गांधी के ऑफिस में फोन कर समय मांगा, जिससे कल उनके नामांकन दाखिल करने से पहले मैं उन्हें सबूत दे सकूं कि चुनाव में धांधली हो रही है। यह नैतिकता है कि वह इस प्रक्रिया को रोकें और सही फैसला लें लेकिन उनके ऑफिस ने मेरा अपमान किया।'
Today morning, I called Rahul Gandhi's office to ask him for his time so I could give him the proof that it was a rigged election before he files nomination tomorrow. so. he has some morality& stops process and takes right decision but his office insulted me: Shehzad Poonawalla pic.twitter.com/Y7EhADZtpp
— ANI (@ANI) December 3, 2017
रविवार को ही गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने भी शहजाद पूनावाला का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने कहा, 'शहजाद ने उस हेराफेरी का खुलासा कर दिया जो कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव में हो रही है।' गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने की संभावनाओं के बीच उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर पार्टी को असहज कर दिया है।