Advertisement

नए केसों की संख्या में भारत सिर्फ तीन देशों से पीछे, एक दिन में 6,198 लोग संक्रमित

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस का संकट लगभग स्थिर यानी फ्लैटन हो चुका है लेकिन भारत में यह संकट लगातार...
नए केसों की संख्या में भारत सिर्फ तीन देशों से पीछे, एक दिन में 6,198 लोग संक्रमित

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस का संकट लगभग स्थिर यानी फ्लैटन हो चुका है लेकिन भारत में यह संकट लगातार गहरा रहा है। रोजाना नए मरीजों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर आ गया है। नए केसों में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण ही कुल मरीजों के मामले में भारत पिछले दिनों चीन से भी आगे निकल गया था। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, भारत में पिछले एक दिन में 6,198 नए केसों के साथ कुल मरीज 1,18,226 हो चुके हैं, जबकि एक दिन के नए केसों के मामले में भारत के आगे सिर्फ अमेरिका (28,179), रूस (8,849) और ब्राजील (17,564) हैं।

देश में कुल 1.18 लाख लोग संक्रमित

वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में 150 नई मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या 3,584 हो चुकी है। covid19india.org के अनुसार, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,18,235 हो गया है जबकि 3,584 लोगों की मौत हो गई। 66,091 एक्टिव मामले हैं जबकि 48,553 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।

महाराष्ट्र में 2,345 नए मामले, 64 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 41 हजार के पार पहुंच गई। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,345 नए केस सामने आए। इसके चलते राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 41,642 तक पहुंच गई। वहीं, 24 घंटे में कोरोना महामारी से कुल 64 लोगों की मौत भी हुई है। इससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,454 हो गया है। इसके अलवा मुंबई में अब कुल मरीजों की संख्या 25,500 तक पहुंच गई है। वहीं मुंबई में अब तक कुल 882 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पूरे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या अब 11,726 के करीब पहुंच गई है। धारावी झुग्गी बस्ती में गुरुवार को कोरोना के 47 नए मामले सामने आए। इसके चलते यहां कुल मामले बढ़कर 1,425 हो गए।

दिल्ली में 24 घंटे में 571 नए केस आए सामने

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 500 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जबकि 18 की मौत हो गई। 20 मई रात 12 बजे तक 571 नए केस सामने आए। ये अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। एक दिन में कोरोना के मामलों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। 571 नए मामलों के साथ राजधानी में मरीजों की संख्या 11 हजार 659 हो गई है।

गुजरात में कोरोना के 371 नए मामले केस, 24 लोगों की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 371 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,910 हो गई। इस दौरान 24 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण 773 मरीजों की मौत हो चुकी है। 269 व्यक्ति बीमारी से ठीक हो गए और उन्हें राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 5,488 हो गई है। राज्य में अब भी 6649 लोग इससे संक्रमित हैं।

तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार

तमिलनाडु में दिन-प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में आज फिर कोरोना के 776 नए मामलें सामने आए। इसके साथ ही तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13,967 हो गई है। यह जानकारी तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad