पुलिस ने जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन से सभी आरोपियो को सौंपने को कहा। पुलिस बहुत देर तक वहां रुकी भी रही, लेकिन बाद में खाली हाथ लौट गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को जेएनयू कैंपस में जाने की इजाजत नहीं मिली। हालांकि जेएनयू रजिस्ट्रार ने कहा कि प्रशासन से पुलिस ने कोई मांग नहीं रखी है। उमर खालिद के अलावा रामा नागा, अनिर्बान भट्टाचार्या, अनंत, आशुतोष भी जेएनयू कैंपस पहुंचे हैं।
उमर खालिद ने अपना 14 मिनट का एक यूट्यूब वीडियो भी जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि बीते दस दिनों में उन्हें पहली दफा ऐसा लगा कि वह मुसलमान हैं। उमर ने यह भी कहा कि उनके पास न तो पासपोर्ट है और न ही वह कभी पाकिस्तान गए हैं। उमर का कहना है कि उनपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं पुलिस उससे संबंधित सुबूत पेश करे।