पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूते वापस नहीं करने के मुद्दे को लेकर जमकर आलोचना हो रही है। वहीं, इस कड़ी में बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने भी इसके विरोध का एक अनोखा रास्ता निकाला है। विरोध जताने के अलग-अलग तरीकों के लिए जाने जाने वाले बग्गा ने भारत में पाकिस्तान हाई कमिश्नर के लिए चप्पल ऑर्डर की है।
दरअसल, तेजिंदर बग्गा सोशल मीडिया पर #JutaBhejoPakistan नाम से कैंपेन चला रहे हैं। इसमें वह सभी लोगों से पाकिस्तानी उच्चायोग के लिए एक जोड़ी चप्पल ऑर्डर करने की अपील कर रहे है। तेजिंदर ने खुद भी पाकिस्तान उच्चायोग के लिए ऑनलाइन साइट से एक चप्पल ऑर्डर की है। इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
बग्गा ने ट्विटर पर लिखा, पाकिस्तान हमारी चप्पल चाहता है, चलो उन्हें चप्पल देते हैं। मैंने चप्पल का आदेश दिया और पाकिस्तान उच्चायोग को भेजा। उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान के लिए एक जोड़ी चप्पल के आदेश देने के लिए हर किसी से आग्रह करता हूं, चप्पल का आदेश देने के बाद #JutaBhejoPakistan के साथ अपने ऑर्डर के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करें।
Pakistan wants our slippers, Let's Give them Slippers. I have ordered Slippers & sent to Pakistan High Commission. I request everyone to Order 1 Pair Slipper for Pakistan. After ordering Slippers tweet your order's screenshot with #JutaBhejoPakistan pic.twitter.com/VzhKvDLq82
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) December 29, 2017
बता दें कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से बदसलूकी पर पाक की जमकर आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं मुलाकात से पहले जाधव की पत्नी की जूते तक उतरवा दिए गए और बाद में लौटाए भी नहीं। इसके पीछे पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया। जाधव के परिवार के साथ हुए दुर्व्यवहार का बदला लेने के लिए ही बग्गा ने पाकिस्तान उच्चायोग को चप्पल भेजने का निर्णय किया है।