Advertisement

इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर तत्काल सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए: एनसीपी नेता सुप्रिया सुले

सांसद और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने...
इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर तत्काल सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए: एनसीपी नेता सुप्रिया सुले

सांसद और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार को इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत के रुख पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए सुले ने कहा कि इजराइल का समर्थन करके पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक अलग राह अपनाई है। 

गौरतलब है कि भारत सरकार इजराइल का समर्थन कर रही है और कांग्रेस इजराइल के अंदर हमास की घुसपैठ के कारण चल रहे युद्ध के बीच फिलिस्तीनी लोगों के अधिकारों के बारे में बात कर रही है। इसी संबंध में एक सवाल के जवाब में सुले ने उक्त बात कही।

सुले ने कहा, "इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर भारत की नीति अबतक सुसंगत रही है। प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी और इंदिरा गांधी के लिए भी यही नीति थी। इस मुद्दे पर भारत की हमेशा एक ही राय थी, लेकिन केंद्र सरकार एक अलग राय अपना रही है। जब विदेश मामलों से संबंधित ऐसे मुद्दे उठते हैं, तो एक सर्वदलीय बैठक होती है। इस बार भी ऐसा होना चाहिए।" 

बारामती से लोकसभा सदस्य ने देश के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ एक सर्वदलीय बैठक या चर्चा की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, "इस समय दुनिया युद्ध में है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक व्यवस्था करने का अनुरोध करूंगी कि सर्वदलीय बैठक तत्काल होनी चाहिए।"

बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सोमवार को फिलिस्तीनी लोगों के भूमि, स्वशासन और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराया, साथ ही तत्काल युद्धविराम और सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत का आह्वान किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad