Advertisement

पीएनबी फर्जीवाड़ा: 8 और बैंक कर्मचारी सस्पेंड, नीरव समेत 4 के खिलाफ इंटरपोल का नोटिस

पीएनबी फर्जीवाड़ा मामले में नीरव मोदी और उनके सहयोगियों के खिलाफ ईडी की कड़ी कार्रवाई जारी है। जहां...
पीएनबी फर्जीवाड़ा: 8 और बैंक कर्मचारी सस्पेंड, नीरव समेत 4 के खिलाफ इंटरपोल का नोटिस

पीएनबी फर्जीवाड़ा मामले में नीरव मोदी और उनके सहयोगियों के खिलाफ ईडी की कड़ी कार्रवाई जारी है। जहां इंटरपोल ने घोटाले में आरोपी डायमंड किंग नीरव मोदी के खिलाफ नोटिस जारी किया है वहीं पंजाब नेशनल बैंक ने अपने 8 और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें जनरल मैनेजर स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। देशभर में गुरुवार से नीरव मोदी के लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई में 5100 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई।

 

नीरव मोदी के इस फ्रॉड को देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला कहा जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई ब्रांच से शुरू हुई इस फ्रॉड की कहानी 114 अरब के घोटाले के रूप में उजागर हुई है। इस पूरे घोटाले में नीरव की मदद करने वाले अब तक करीब 18 बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को पीएनबी ने निलंबित कर दिया है, जिसमें जनरल मैनेजर स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। बैंक की आंतरिक जांच अभी भी चल रही है।

 

ये मामला सामने आने के बाद नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर मनी लाड्रिंग का केस दर्ज करने के बाद ईडी ने मुंबई के कुर्ला स्थित नीरव के आवास, काला घोड़ा स्थित शो रूम, बांद्रा व लोअर परेल में तीन कंपनियों के दफ्तरों, सूरत में तीन परिसरों और दिल्ली में चाणक्यपुरी और डिफेंस कॉलोनी के शो रूम की तलाशी ली।

इसके अलावा सीबीआई ने भी नीरव, उसके भाई, पत्नी, पार्टनर और पीएनबी के अधिकारियों गोकुलनाथ शेट्टी (सेवानिवृत्त) और मनोज खराट के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की। दूसरी तरफ मेहुल चौकसे के गीतांजलि ग्रुप के 6 राज्यों में 20 ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है। नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad