सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने मंगलवार को रेलवे होटल टेंडर मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बेटे तेजस्वी यादव को एक बार फिर समन जारी किया है। सीबीआई ने इस मामले में पूछताछ के लिए लालू यादव को 5 और तेजस्वी यादव को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। इससे पहले सीबीआई ने दोनों को 3 और 4 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीबीआई ने लालू यादव को पांच अक्टूबर को और तेजस्वी यादव को छह अक्टूबर को तलब किया है। इससे पहले लालू यादव और तेजस्वी यादव ने सीबीआई मुख्यालय आने में असमर्थता जताई थी।
Railway hotel tender case: After their inability to come to CBI HQ, CBI summons Lalu Yadav on Oct 5 and Tejashvi Yadav on Oct 6.
— ANI (@ANI) October 3, 2017
इससे पहले रेलवे टेंडर घोटाले के आरोपों में घिरे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीबीआई से और वक्त मांगा था। तेजस्वी को सीबीआई के सामने पेश होना था, मगर वे नहीं पहुंचे थे। तेजस्वी के वकील ने सीबीआई कोर्ट में पेश होकर दो हफ्ते का वक्त मांगा था। वहीं, लालू प्रसाद यादव ने भी सीबीआई से दो हफ्ते का और समय मांगा था।
बता दें कि लालू यादव पर यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहने के दौरान आईआरसीटीसी के दो होटलों का ठेका पटना के एक कारोबारी को देने और उसके बदले जमीन लेने का आरोप है। होटल टेंडर मामले में सीबीआई ने इंडियन पेनल कोड की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), धारा 420 (धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार से जुड़ी अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
इस मामले में लालू यादव और तेजस्वी यादव के अलावा बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी पर भी आरोप है। इससे पहले आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर सीबीआई ने लालू के पटना स्थित आवास पर छापेमारी भी की थी।