बलात्कार मामले में दोषी पाए गए गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सुनारिया जेल में लगी सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलीलों को मानने से मना कर दिया। बचाव पक्ष ने कहा था कि गुरमीत राम रहीम काफी लंबे समय से समाज सेवा के कामों में लगे हैं। इसलिए उनके साथ्ा नरमी बरती जानी चाहिए।
सुनवाई के वक्त कोर्ट रूम में आठ लोग मौजूद थे। हालात के मद्देनजर जेल के करीब किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश पहले से हैं। तनाव का माहौल देख्ाते हुए हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
वहीं फैसले के बाद पंचकूला में सेना ने फ्लैग मार्च किया।
Army conducts flag march in #Panchkula after sentencing of #RamRahimSingh pic.twitter.com/THLrtQOsGn
— ANI (@ANI) August 28, 2017
साथ ही सुरक्षा बलों ने पंजाब के बरनाला में मार्च किया।
Security forces carry out flag march in #Punjab's Barnala after sentencing of #RamRahimSingh pic.twitter.com/L6WrxHbNN3
— ANI (@ANI) August 28, 2017
Security forces carry out flag march in #Punjab's Barnala after sentencing of #RamRahimSingh pic.twitter.com/UTcqcihG0x
— ANI (@ANI) August 28, 2017
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने आवास पर अधिकारियों कि आपात बैठक बुलाई।
#Haryana CM ML Khattar calls an emergency meeting of senior state officials, party leaders and ministers at his residence in Chandigarh,
— ANI (@ANI) August 28, 2017
किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए इस तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। इससे पहले डेरा प्रमुख को दोषी ठहराने के बाद भी समर्थकों ने हरियाणा में हिंसा फैलाई थी, जिसमें 36 लोग मारे गए थे और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।