मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के कईं राज्यों में चल रहे किसाना आंदोलन को देखते हुए शुक्रवार को सैकड़ों किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली में बैठक की। मंदसौर में पुलिस फयरिंग में मारे गए 5 किसानों और कई राज्यों में किसानों के खुदकुशी करने पर चिंता जाहिर की गई।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संयोजक वीएम सिंह, स्वाभिमानी शेतकारी संघटना के संस्थापक और सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी होनी चाहिए। देशभर में किसान आत्महत्या कर रहा है। सभी दल सत्ता में आने के बाद किसान विरोधी नीतियों को ही आगे बाढ़ाते हैं। किसान संग्ठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन (एमएसपी) मूल्य घोषित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन दोनों मसलों को लेकर देशभर के किसानों को एकजुट होना चाहिए। बैठक में एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। किसान संगठन शुक्रवार शाम एक साझा प्रेस कांफ्रेंस कर आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे।
बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संयोजक वीएम सिंह, स्वाभिमानी शेतकारी संघटना के संस्थापक और सांसद राजू शेट्टी के अलावा स्वराज आंदोलन के संयोजक योगेंद्र यादव, बंधुआ मुक्ति मोर्चा के संस्थापक स्वामी अग्निवेश, अखिल भारतीय किसान संगठन पूर्व सांसद हन्नन मोल्लाह, मुकेश पटेल, जगदीश इनामदार, अमित मलिक और उधम सिंह मंत्री समेत किसान संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने शिरकत की है।