सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि आगामी मानसून सत्र में सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिसके तहत किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के लिए सरकार पर निर्भर न रहें। येचुरी ने कहा है कि किसान को मिलने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य फसल की लागत से 50 फीसदी ज्यादा होना चाहिए।
येचुरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर याद दिलाया है कि आपने चुनाव प्रचार के दौरान किसानों से वादा किया था कि लागत मूल्य से 50 फीसदी ज्यादा मुनाफा किसानों को मिलेगा, लेकिन फिलहाल किसानों को अपनी फसल की जो कीमत मिल रही है वो लागत मूल्य से कुछ ही ज्यादा है।
सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र में लिखा है कि तमाम राज्यों में किसान आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं। किसानों की आत्महत्याओं का सिलसिला रुक नहीं रहा हैं।
मध्यप्रदेश में हाल ही में आंदोलन कर रहे छह किसानों की मौत हो गई थी। किसानों की हालत दयनीय होती जा रही है, इसलिए सरकार को आगामी संसद सत्र में ही कानून लाना चाहिए, जिससे किसानों को उनकी मेहनत की कीमत मिल सके।