Advertisement

एयरबेस में अब भी छिपे आतंकी! तीसरे दिन मुठभेड़ जारी

शनिवार सुबह पठानकोट एयरफोर्स स्‍टेशन पर हुए आतंकी हमले के बाद तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है। रुक-रुककर गोलिबारी और धमाकों की आवाजें आ रही हैं। शनिवार को सेना और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 4 आतंकियों के मारे जाने के बाद ऑपरेशन को खत्‍म माना जा रहा था। लेकिन शनिवार सुबह वायुसेना स्‍टेशन में कम से कम दो और आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। मुठभेड़ में अब तक 7 जवान शहीद हो चुके हैं जबकि एनएसजी के 12 जवानों समेत कुल 20 जवान घायल हैं।
एयरबेस में अब भी छिपे आतंकी! तीसरे दिन मुठभेड़ जारी

सोमवार को एनएसजी के आईजी ने बताया कि मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मारा जा चुका है और बाकी दो आतंकियों के सफाये का अभियान आखिरी दौर में है। एयरबेस एरिया काफी बड़ा है। सेना, एनएसजी और पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई चल रही है।

कल गृह सचिव राजीव महर्षि ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान दो और आतंकियों के वायुसेना स्‍टेशन में छिपे होने की जानकारी मिली। इनके साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है जिन्‍हें जल्‍द मार गिराए जाने की उम्‍मीद है। इनमें से एक आतंकी के मारे जाने की खबरें आ रही हैं हालांकि गृह सचिव राजीव महर्षि ने इसकी पुष्टि नहीं की है। 

इस बीच, आतंकियों द्वारा लगाए ग्रेनेड को निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्‍फोट में एनएसजी के लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन शहीद हो गए जबकि कल के हमले में घायल हुए तीन सुरक्षाकर्मियों ने आज अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। इस तरह पठानकोट ऑपरेशन में अभी तक कुल 7 जवान शहीद हो गए जबकि एनएसजी और वायुसेना के कुल 20 जवान जख्‍मी हैं। केरल के रहने वाले निरंजन एक मृत आतंकवादी के शरीर से बंधे ग्रेनेड को निकालने की कोशिश करते हुए विस्‍फोट की चपेट में आ गए। ऑपरेशन में शहीद हुए 7 सुरक्षाकर्मियों में एक वायुसेना का गरुड कमांडो और डिफेंस सिक्‍योरिटी कॉर्प के 5 जवान शामिल हैं।  

गृह सचिव ने माना है कि गुरदासपुर एसपी के अपहरण के बाद आतंकी हमले की आशंका थी। समय रहते खुफिया जानकारी मिलने और सुरक्षाबलों के अलर्ट होने की वजह से आतंकी वायुसेना स्‍टेशन के टेक्निकल एरिया में नहीं पहुंच पाए। और वायुसेना अड्डे को नुकसान पहुंचाने के मंसूबों को नाकाम किया गया। 

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, 'पठानकोट में चलाए गए तलाशी अभियान में एनएसजी के लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन की जान जाने की खबर सुनकर दुख हुआ। राष्ट्र उनके बलिदान को सलाम करता है।' एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने आतंकी हमले की जांच का जिम्मा संभाल लिया है। पंजाब पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा की अगुवाई में वहां मौजूद हैं।

हवाई निगरानी से पकड़ में आए दो आतंकी 

रविवार सुबह हवाई निगरानी की मदद से पठानकोट एयरफोर्स स्‍टेशन में दो और आतंकियों के छिपे होने का पता चला। एयरफोर्स स्‍टेशन का काफी बड़ा इलाका रिहायशी है इसलिए आतंकी छिपने में कामयाब रहे। इन्‍होंने मौका मिलते ही आज सुबह फि‍र से गोलीबारी शुरू कर दी। कल की कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने जिन चार आतंकियों को मार गिराया था उनके पास से AK-47, ग्रेनेड लॉन्चर, 52 एमएम के मोर्टार और जीपीएस लोकेटर्स बरामद हुए हैं। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad