नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव सहित करीब 96 लोगों को कल रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। योगेंद्र यादव ने रात करीब डेढ़ बजे ट्वीट कर बताया कि उनके साथ मारपीट हुई, धक्का दिया गया और घसीटते हुए संसद मार्ग थाना पुलिस में गिरफ्तार किया गया है। स्वराज अभियान की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रात 12.30 बजे के आसपास जंतर-मंतर पर शांतिपूर्वक हल सत्याग्रह करते किसान आंदोलन के संयोजक योगेंद्र यादव, विधायक पंकज पुष्कर समेत करीब 100 लोगों को पुलिस घसीटते हुए बसों में भरकर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले गई। इस झड़प में योगेंद्र यादव के कपड़े फट गए और कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं।
प्रशांत भूषण ने कहा कि जब उन्होंने योगेंद्र सहित कई लोगों को हिरासत में लेने की वजह पूछी तो उन्हें भी थाने से बाहर निकाल दिया गया। उनका कहना है कि सरकार किसानों के अधिकारों की लड़ाई से इतना डर गई है कि दमन की नीति पर उतर आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, किसानों के 7, रेस कोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास की ओर से मार्च और शांति भंग की आशंका को देखते हुए पुलिस ने योगेंद्र यादव व अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के नेतृत्व में जंतर-मंतर पर देश भर से आए किसान सरकार के प्रस्तावित भूमि संशोधन विधेयक के खिलाफ और कई मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे। इन मांगों में रेस कोर्स में किसान स्मारक बनाने की मांग भी प्रमुख है। गौरतलब है कि स्वराज अभियान पिछले काफी दिनों से किसानों के मुद्दे पर आंदोलन चला रहा है, जिसके तहत 10 अगस्त को जंतर-मंतर पर किसान सभा बुलाई गई थी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रैली की अनुमति सिर्फ दिन भर के लिए थी। इसके बाद पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक धारा 144 लागू होने के कारण लोगों को हिरासत में लिया गया है।
केजरीवाल ने दिया योगेंद्र यादव का साथ
राजनीतिक कटुता के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योगेंद्र यादव के साथ पुलिस की बदसलूकी की निंदा की है। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली पुलिस ने योगेंद्र यादव जी के साथ जिस तरह का बर्ताव किया मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। यह उनका मौलिक अधिकार है।
I have been beaten up, manhandled, dragged, pushed and arrested at the parliament street police station. pic.twitter.com/kbJgT9rSuh
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) August 10, 2015
@pbhushan1 reaches Parliament Street Police Station.Asks the reason for arrest? No answers from police. #HalSatyagrah pic.twitter.com/ddr6QT6Uzb
— Swaraj Abhiyan (@swaraj_abhiyan) August 10, 2015