Advertisement

पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक़ डार बांग्लादेश पहुंचे, भारत की नजरें टिकीं

ढाका में शनिवार (23 अगस्त 2025) को एक अहम राजनयिक घटनाक्रम के तहत पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश...
पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक़ डार बांग्लादेश पहुंचे, भारत की नजरें टिकीं

ढाका में शनिवार (23 अगस्त 2025) को एक अहम राजनयिक घटनाक्रम के तहत पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक़ डार पहुंचे। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि डार का स्वागत हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश सचिव असद आलम सियाम, पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद इकबाल खान, ढाका में पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर और अन्य अधिकारियों ने किया।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, डार यहां अंतरिम प्रशासन के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस, विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन और वाणिज्य सलाहकार एस.के. बशीरुद्दीन से मुलाकात करेंगे। बातचीत में द्विपक्षीय सहयोग के पूरे दायरे के अलावा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

यह यात्रा पहले मई में प्रस्तावित थी लेकिन 7 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़ी सैन्य झड़पों के कारण टल गई थी। खास बात यह है कि बांग्लादेश ने पिछले एक दशक से किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री की मेजबानी नहीं की थी। अगस्त 2022 में बिलावल भुट्टो केवल चटगांव एयरपोर्ट पर कंबोडिया जाते समय थोड़े समय के लिए रुके थे।

डार की यह यात्रा भारत के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश ने भारत से उन अवामी लीग नेताओं की गतिविधियों को रोकने की अपील की थी जो शेख हसीना सरकार के पतन के बाद भारत में शरण लिए हुए बताए जाते हैं। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने 20 अगस्त को कहा था, “भारत की धरती पर रह रहे बांग्लादेशी नागरिक यदि किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधि या दफ्तर खोलकर हमारे खिलाफ अभियान चलाते हैं तो यह बांग्लादेश की जनता और राष्ट्र के खिलाफ सीधा अपमान है।” भारत ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा था कि उसकी जमीन से किसी भी देश के खिलाफ राजनीतिक गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाती।

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का पाकिस्तान से रिश्ता हमेशा ठंडा रहा था और वे अपने विरोधियों पर पाकिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाती थीं। लेकिन उनकी सत्ता से विदाई के बाद पाकिस्तान ने ढाका में अपनी कूटनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया है और पाकिस्तानी अधिकारी राजधानी के सामाजिक दायरे में भी सक्रिय नजर आ रहे हैं।

डार की यह यात्रा चीन-पाकिस्तान रिश्तों और हाल के बांग्लादेश-चीन-पाकिस्तान त्रिपक्षीय संवाद के संदर्भ में भी अहम मानी जा रही है। जून में कुनमिंग में तीनों देशों के राजनयिकों की मुलाकात हुई थी। इसके अलावा 21 अगस्त को बीजिंग के विदेश मंत्री वांग यी और डार ने इस्लामाबाद में छठे दौर का चीन-पाकिस्तान रणनीतिक संवाद आयोजित किया। वहीं, चीन इन दिनों बांग्लादेशी सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज़-ज़मान की भी मेजबानी कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad