Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण का कहर! खराब मौसम के कारण 5 विमानों का मार्ग बदला गया

राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर पांच विमानों का सोमवार को मार्ग...
दिल्ली में प्रदूषण का कहर! खराब मौसम के कारण 5 विमानों का मार्ग बदला गया

राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर पांच विमानों का सोमवार को मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि चार विमान को जयपुर और एक विमान को देहरादून की ओर मोड़ दिया गया।

राष्ट्रीय राजधानी प्रदूषण के उच्च स्तर की गिरफ्त में है, जिसके कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता का स्तर भी कम हो गया है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सोमवार को तड़के एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता है। वर्तमान में सभी उड़ानों का संचालन सामान्य है।’’

डीआईएएल, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है। यहां से प्रतिदिन लगभग 1,400 विमानों की आवाजाही होती है।

इसने यात्रियों को उड़ान संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करने की भी सलाह दी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad