Advertisement

दिल्ली में कोरोना के 1575 नये मामले, 3307 हुए स्वस्थ

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले अब कम होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान नए...
दिल्ली में कोरोना के 1575 नये मामले, 3307 हुए स्वस्थ

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले अब कम होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गई। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गयी है। गुरुवार को यहां सक्रिय मामले 1,793 और घटकर 18,753 रह गये। 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 1575 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या छह लाख को पार कर 6,01,150 हो गयी है जबकि 3307 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,72,523 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 95.23 फीसदी पहुंच गयी है।
इस दौरान 61 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,874 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.64 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 64,069 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 70.05 लाख के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक दस लाख पर जांच का औसत 3,68,709 है।
इस बीच निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी भी चिंता का कारण बनी हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad