महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के इटापल्ली बोरिया जंगल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पुलिस ने यहां 16 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इसे 4 साल में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। इस एनकाउंटर में नक्सल नेता साईनाथ और सीनू भी मारे गए।
विशेष पुलिस महानिदेशक (एंटी नक्सल ऑपरेशन) शरद शेलार ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि नक्सली इस क्षेत्र में मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए वहा गई। दिन के करीब दस बजे नक्सलिय़ों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी पर उन्होंने फायरिंग जारी रखी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं। शेलार ने बताया कि जब फायरिंग रूक गई तो हमने तलाशी अभियान चलाया जिसमें 16 शव बरामद हुए।
Gadchiroli police received inputs about the Naxals on the basis of which an operation was launched in the area: Special Inspector General of Police (Anti-Naxal Operations) Sharad Shelar on 16 Naxals killed in encounter with police in Etapalli's Boriya forest area in Gadchiroli pic.twitter.com/Tes9Bi2CFK
— ANI (@ANI) April 22, 2018
पुलिस महानिरीक्षक सतीश माथुर ने सी -60 टीम को बधाई दी जिसने इस मुठभेड़ को अंजाम दिया। माथुर ने कहा, "हाल के दिनों में यह नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान है।
इससे पहले 3 अप्रैल को महाराष्ट्र पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार दिया था। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।