Advertisement

बिहार में मॉब लिंचिंग, मवेशी चोरी के शक में भीड़ ने 32 साल के युवक की हत्या की

एक बार फिर से मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आई है। ये घटना बिहार के फुलवारीशरीफ के पास घटी है। भीड़...
बिहार में मॉब लिंचिंग, मवेशी चोरी के शक में भीड़ ने 32 साल के युवक की हत्या की

एक बार फिर से मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आई है। ये घटना बिहार के फुलवारीशरीफ के पास घटी है। भीड़ ने 32 वर्षीय युवक की बुधवार को पशु चोरी के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने कहा है कि लिंचिंग में शामिल सभी छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये घटना पटना के पास फुलवारीशरीफ में बुधवार की सुबह हुई। पीड़ित का नाम मोहम्मद आलमगीर है। भीड़  ने उसे पीटपीट कर हत्या कर दी जब वो सुबह के करीब 3 बजे मवेशी के शेड देखा गया था। मॉब द्वारा किए गए हमले के बाद पीड़ित आलमगीर को दोपहर एक बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad