केरल में कोल्लम के पथानपुरम स्थित माउंट टबोर कॉन्वेन्ट में एक कुएं से रविवार को 54 वर्षीय एक नन का शव बरामद किया गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि सिस्टर सुजै़न कॉन्वेन्ट से संबद्ध एक स्कूल में शिक्षिका थी।उन्होंने बताया कि उसके कमरे के अंदर और उस कुएं के पास खून के धब्बे पाये गये जहां से आज सुबह शव बरामद किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, उन्हें सुबह करीब नौ बजे कुएं में नन का शव मिलने की खबर मिली।
कांग्रेस नेता बिन्दू कृष्णा ने मौत को दुखद बताया है। उन्होंने दावा किया, ‘‘उसके कमरे में खून के धब्बे मिले और खबरों के मुताबिक उसके बाल भी कटे मिले हैं।’’
उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच आवश्यक है।
बता दें कि हाल ही में केरल में एक नन ने जलांधर के बिशप फ्रैंको मुलाक्कल आरोप लगाया था कि विशप ने केरल के समीप कोट्टायम के एक कॉन्वेंट में वर्ष 2014 से 2016 के बीच उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। इस आरोप के बाद काफी विवाद देखा जा रहा है।