Advertisement

एएमयू में अधिकारी के बेटे समेत तीन के दाखिले निरस्त

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दाखिलों में गड़बड़‍ियों का मामला।
एएमयू में अधिकारी के बेटे समेत तीन के दाखिले निरस्त

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति ने एएमयू के एक प्रमुख अधिकारी के बेटे समेत तीन अभ्यर्थियों का दाखिला कथित अनियमितताओं के कारण रद्द कर दिया है। एएमयू के प्रवक्ता राहत अबरार ने बताया कि कुलपति जमीरद्दीन शाह ने गड़बडि़यों की शिकायत मिलने पर विश्वविद्यालय के परीक्षा तथा प्रवेश विभाग के एक प्रमुख अधिकारी के बेटे समेत तीन अभ्यर्थियों का दाखिला निरस्त कर दिया।

इस बीच, एेसी खबरें आई हैं कि जिस अधिकारी के बेटे का दाखिला रद्द किया गया है, उसने या तो इस्तीफा दे दिया है, या फिर उससे त्याग-पत्र देने को कहा गया है। हालांकि एएमयू प्रवक्ता ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad