Advertisement

जयपुर में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई तीव्रता

शुक्रवार सुबह राजस्थान के जयपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।...
जयपुर में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई तीव्रता

शुक्रवार सुबह राजस्थान के जयपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह लगभग 8.01 बजे राजस्थान से 92 किमी उत्तर-पश्चिम में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया।

केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी ने कहा कि भूकंपीय घटना का केंद्र जयपुर के उत्तर-पश्चिम में 92 किमी और 5 किमी की गहराई पर था। भूकंप सुबह 8 बजकर 01 मिनट पर आया।

वैज्ञानिकों ने बताया कि भूकंप का केंद्र धरती के पांच किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि, इस भूकंप में किसी भी प्रकार की जान या माल की हानि की खबर नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad