गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पेटल मध्य प्रदेश की अगली गवर्नर होंगी। आनंदी पटेल को ओम प्रकाश कोहली की जगह पर मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। बता दें कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आनंदी बेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री बनी थीं।
Anandiben Patel becomes the governor of #MadhyaPradesh (file pic) pic.twitter.com/3TfpfyWQQg
— ANI (@ANI) January 19, 2018
गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाली आनंदीबेन के लंबे समय से राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा चल रही थी। अभी गुजरात के राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आनंदीबेन ने गुजरात में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। उन्होंने बाकायदा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी जगह किसी युवा कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए। हालांकि पीएम मोदी के सभी गुजरात दौरों में आनंदीबेन को काफी महत्व दिया गया था। इसी फैसले के तहत अब आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।