उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों और गुंडागर्दी के कड़ा संदेश देते हुए इन पर लगाम लगाने की बात कही थी। ऐसे में सरकार की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो योगी के सीएम बनने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कई मुठभेड़ को अंजाम दिया गया है।
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यूपी पुलिस ने 20 मार्च से 14 सितंबर तक कुल 420 एनकाउंटर किए। इन मुठभेड़ों में 84 अपराधी घायल हुए। वहीं 15 बड़े अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इस दौरान 1106 अपराधियों के जेल का रास्ता दिखाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले छह महीनों में 420 मुठभेड़ों में 15 अपराधियों को मार गिराया गया है। इस दौरान 193 एनकाउंटर मेरठ, 84 एनकाउंटर आगरा और 60 मुठभेड़ बरेली में हुए हैं। यूपी पुलिस ने 868 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 1106 दूसरे अपराधी भी पुलिस के हाथ चढ़े हैं।
राज्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडीजी आनंद कुमार ने कहा, "हम अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपराधी की गोली का जवाब गोली से ही दिया जाएगा। हमारी पुलिस का मनोबल काफी ऊंचा है।"
6 सप्ताह में 48 मुठभेड़
नवभारत टाइम्स के मुताबिक, अपराधियों के साथ पिछली 48 मुठभेड़ केवल 6 हफ्तों के भीतर हुई हैं। हालांकि, एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश पुलिस को भी नुकसान हुआ है और 88 पुलिसवाले जख्मी हुए हैं।
पहले कहा गया सरेंडर के लिए, फिर की गई कार्रवाई
इंसपेक्टर जनरल (लॉ ऐंड ऑर्डर) हरि राम शर्मा ने मीडिया को बताया कि क्राइम को रोकने के लिए एनकाउंटर पुलिस की कोशिशों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इन मुठभेड़ों के दौरान अपराधियों को पहले सरेंडर करने को कहा गया था। जब अपराधियों ने सरेंडर के बजाय फायरिंग की, तभी उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई।
इस महीने भी एनकाउंटर
राहुल श्रीवास्तव (पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर, यूपी पुलिस) ने भी ट्वीट कर प्रदेश पुलिस की प्रशंसा की थी। उन्होंने लिखा था, 12000 का इनामी बदमाश शामली में पुलिस एनकाउंटर में जख्मी, दूसरा मुजफ्फरनगर में जख्मी। अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।
Zero tolerance for crime! 2 criminals injured & 1dead in last 24 hrs, in clash with #uppolice at Saharanpur, Muzaffarnagar & Shamli distts. pic.twitter.com/UEuhFgru87
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) 11 September 2017
#uppolice encounter express halts in the capital . ........... miles to go.... pic.twitter.com/tuIWVss5Fw
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) 2 September 2017
अपराधियों में दहशत का माहौल
न्यूज18 के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनकाउंटर के मुद्दे पर कहा, “पिछली सरकारों में पुलिस का मनोबल गिरा हुआ था। इसी वजह से अपराधी बेलगाम हो गए थे। लेकिन मेरी सरकार में पुलिस का मनोबल ऊंचा किया गया है।” उन्होंने आगे कहा, “पिछली सरकारों में पुलिस वाले मारे जा रहे थे, लेकिन आज पुलिस गोली का जवाब गोली से दे रही है। अपराधियों में दहशत का माहौल है।”